Late Monday night, a massive fire broke out due to unknown reasons in three roadside shops of the same person in Peerumdara, located on National Highway 309 Ramnagar Kashipur road.
सोमवार की देर रात नेशनल हाईवे 309 रामनगर काशीपुर मार्ग (Ramnagar Kashipur Marg) पर स्थित पीरुमदारा (Peerumdara) में सड़क किनारे एक ही व्यक्ति की तीन दुकानों में अज्ञात कारणों के चलते भीषण आग लग गई ।आग लगने की सूचना पर पड़ोस के लोगों की ओर से घटना की जानकारी दुकान स्वामी सहित पुलिस और दमकल विभाग (Fire department) के कर्मचारियों को दी गई।
सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस और दमकल विभाग के कर्मचारियों ने इन दुकानों में लग रही भीषण आग पर कड़ी मशक्कत के बाद काबू पाया लेकिन जब तक आग पर काबू पाया गया तब तक दुकान में रखा सभी सामान आग की भेंट चढ़ गया | इस संबंध मे दुकान स्वामी सतपाल ने जानकारी देते हुए बताया कि उन्हें 50 लाख से अधिक का नुकसान हुआ है | वहीं आग लगने का कारण स्पष्ट नहीं है और पुलिस आग लगने के कारणों की जांच कर रही है।