रामनगर के ग्राम रिंगौडा में तीन दुकानों में लगी भीषण आग

रविवार की सुबह तीन दुकानों में भीषण आग लग गई। आग लगने सूचना मिलने पर फायर यूनिट टीम घटना स्थल पर पहुंची तो आग कार्बेट कलेक्शन, आर्ट गैलरी समेत तीन दुकानों में शॉर्ट सर्किट से लगी थी।

 रामनगर के ग्राम रिंगौडा में तीन दुकानों में लगी भीषण आग
JJN News Adverties

A massive fire broke out in three shops in village Ringauda of Ramnagar:- रविवार की सुबह ग्राम रिंडौडा में  स्थित तीन दुकानों में भीषण आग लग गई। आग लगने सूचना मिलने पर फायर यूनिट टीम घटना स्थल पर पहुंची तो आग कार्बेट कलेक्शन, आर्ट गैलरी समेत तीन दुकानों में शॉर्ट सर्किट (short circuit) से लगी थी।

एफएसओ अग्निशमन अधिकारी उमेश चंद्र ने बताया फायर यूनिट द्वारा पंपिंग कर आग को बुझाना शुरू किया, आग के विकराल रूप को देखते हुए जिला उधम सिंह नगर के काशीपुर से एक फायर टेंडर की मांग की गई तथा घटनास्थल पर काशीपुर के फायर टेंडर से पंपिंग करके कार्यवाही करते हुये आग को बुझाया गया साथ ही आस पास की दुकान एवं घरों को बचा  लिया गया तथा कड़ी मशक्कत कर आग को पूर्ण रूप से बुझाया गया है। आग लगने के कारण किसी भी प्रकार की जनहानि नहीं हुई मौके पर स्थानीय पुलिस, स्थानीय जनता व दुकान मालिक भी मौजूद रहे।

 

JJN News Adverties
JJN News Adverties