रामनगर वनप्रभाग के टेडा गांव में आबादी के पास देर रात भीषण आग लग गयी.
RAMNAGAR NEWS; रामनगर वनप्रभाग के टेडा गांव(Teda village) में आबादी के पास देर रात भीषण आग(massive fire) लग गयी ,जिसके बाद आग पर काबू पाने के लिए वनकर्मियों ने मशीनों के द्वारा आग को बुझाने का प्रयास किया, तो वही इस मामले मे मिली जानकारी के अनुसार कॉर्बेट से सटे रामनगर वनप्रभाग के टेडा गांव के समीप देर रात जंगल में भीषण आग लग गयी, जिसकी सूचना मिलते ही रामनगर वनप्रभाग की टीम आग पर काबू पाने के लिए मौके पर पहुंच गयी, ,और मशीनों के जरिए आग को बुझाने का प्रयास किया गया,तो वही अब इस घटना मे आग किसी शरारती तत्व या जंगल किनारे बैठे सिगरेट आदि पी रहे युवकों के द्वारा लगाने का अंदेशा लगाया जा रहा है, जिस संबंध मे मौके पर मौजूद वनकर्मी सुंदर सिंह(forest worker sundar singh) ने बताया कि उनकी टीम मौके पर आग पर नियंत्रण पाने के लिए पहुंची और कड़ी मसक्कत के बाद कुछ घंटों में ही आग पर नियंत्रण पा लिया गया।।लेकिन तेज हवाओं के साथ जंगल में आग तेजी से फैल रही थी, जिस बुझाने के लिए वनकर्मीयो ने मसीनों का सहारा लिया और आग पर काबू पाया।