रविवार की शाम लालकुआं में नेशनल हाईवे पर एक भीषण सड़क हादसा हो गया। वन विकास निगम डिपो संख्या चार के सामने एक कार और 18 टायरा ट्रक की आमने-सामने टक्कर में मां-बेटी गंभीर रूप से घायल हो गईं,
लालकुआं: रविवार की शाम लालकुआं में नेशनल हाईवे पर एक भीषण सड़क हादसा हो गया। जहाँ वन विकास निगम डिपो संख्या चार के सामने एक कार और 18 टायरा ट्रक की आमने-सामने टक्कर में मां-बेटी गंभीर रूप से घायल हो गईं, जबकि कार चालक को मामूली चोटें आई हैं। जिसके बाद घायलों को पहले सीएचसी हल्दुचौड़ और फिर हल्द्वानी के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
मिली जानकारी के मुताबिक हादसे में हल्द्वानी निवासी रवि जोशी उनकी पत्नी किरण जोशी और बेटी आज्ञा जोशी सवार थे। बताया जा रहा है कि जैसे ही कार वन विकास निगम के डिपो के पास पहुंची, सामने से आ रहे तेज रफ्तार 18 टायरा ट्रक ने कार को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार का अगला हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। इस दौरान हादसे के बाद स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को बाहर निकाला गया और अस्पताल भेजा गया। फ़िलहाल मां-बेटी की हालत गंभीर बताई जा रही है। तो वही घटना की सूचना पर लालकुआं पुलिस मौके पर पहुंची और क्रेन की मदद से क्षतिग्रस्त कार को सड़क से हटवाया गया, जिससे कुछ समय बाद यातायात सामान्य हो गया। बहराल पुलिस ने ट्रक को कब्जे में लेकर दुर्घटना की जांच शुरू कर दी है।