संस्था के संरक्षक रुपेंद्र नागर ने बताया कि एक समाज श्रेष्ठ समाज संस्था की स्थापना आज के दिन गुजरात में प्रधानमंत्री की धर्मपत्नी ने की थी
एक समाज श्रेष्ठ समाज संस्था के अध्यक्ष योगेन्द्र कुमार साहू और संरक्षक हरीश चन्द्र पाण्डेय के नेतृत्व में संस्था के लोगों ने पाचवां स्थापना दिवस बरेली रोड स्थित बेरीपड़ाव अष्टभुजा महालक्ष्मी मन्दिर में मनाया गया जहां उन्होंने देश की प्रगति उन्नति के लिए पूजा हवन और प्रसाद वितरण भी किया साथ ही मंदिर परिसर में पौधारोपण का कार्यक्रम किया।
संस्था के संरक्षक रुपेंद्र नागर ने बताया कि एक समाज श्रेष्ठ समाज संस्था की स्थापना आज के दिन गुजरात में प्रधानमंत्री की धर्मपत्नी ने की थी और उसी दिन से ही संस्था समाज और देश हित में लगातार कार्य करते हुऐ निर्धन परिवार की कन्याओं के विवाह में सहयोग, गरीब परिवारों को राशन सामग्री और बच्चों को कपड़े, कम्बल वितरण, घरेलू वस्तुओं सहित सर्व शिक्षा अभियान के तहत पढ़ने लिखने का सामान समय-समय पर वितरित करती रहती है और संस्था सफाई अभियान, गौ सेवा अभियान, निशुल्क योग शिविर ,वृक्षारोपण, रक्तदान ,गरीबों के इलाज में सहयोग कर क्षेत्रवासियों और देशवासियों को नशा मुक्त, भ्रष्टाचार मुक्त, अपराध मुक्त अभियान के अंतर्गत जागरूक करने का प्रयास कर रही है।