नैनीताल घूमने आया छात्र संदिग्ध हालत में लापता, जारी है सर्च अभियान !

रुद्रपुर से नैनीताल अपने पांच दोस्तों के साथ घूमने आए 12वीं के छात्र के देर रात चीना पीक में गुम होने से हड़कंप मच गया।

नैनीताल घूमने आया छात्र संदिग्ध हालत में लापता, जारी है सर्च अभियान !
JJN News Adverties

रुद्रपुर से नैनीताल (Nainitaal) अपने पांच दोस्तों के साथ घूमने आए 12वीं के छात्र के देर रात चीना पीक में गुम होने से हड़कंप मच गया। साथियों की सूचना के बाद रात से पुलिस (Police) और एसडीआरएफ (SDRF) क्षेत्र में छात्र की तलाश कर रही है लेकिन बुधवार सुबह तक छात्र की कोई जानकारी नहीं मिल पाई है | 

जानकारी के अनुसार रुद्रपुर निवासी 12वीं का छात्र जयश कार्की अपने पांच दोस्तों के साथ मंगलवार को नैनीताल घूमने पहुंचा था। शाम को घूमने के लिए वो चीना पीक (China Peak) और कैमल्स बैक की पहाड़ी में चले गए। जिसमें जयश अपने तीन साथियों के साथ चीना पीक और दो अन्य कैमल्स बैक गये। बता दें देर रात चीना पीक से वापसी के दौरान जयश ईयर फोन लगकार गाने सुनते हुए अपने दोस्तों से आगे आ गया लेकिन जब अन्य साथी गेट के नजदीक पहुंचे तो वो नहीं मिला। दोस्तों ने जयश को कॉल किया लेकिन उसका नंबर नहीं लगा। जिसके बाद उसके दोस्तों ने पुलिस को सूचित किया। सूचना के बाद पुलिस और एसडीआरएफ की टीम देर रात से सुबह तक चीना पीक के जंगल में जयश को खोजती रही लेकिन कुछ पता नहीं चल पाया है। वहीं SSI दीपक बिष्ट (SSI Deepak Bisht) ने बताया कि फिलहाल युवक की खोजबीन जारी है।

 

JJN News Adverties
JJN News Adverties