भवाली से कैंचीधाम जा रही पर्यटकों से भरी स्कॉर्पियो अनियंत्रित होकर क्रैश बैरियर तोड़ते हुए गहरी खाई में गिर गई। हादसे में दो महिलाएँ और एक किशोरी की मौके पर मौत हो गई, कई लोग गंभीर रूप से घायल हैं।
उत्तराखण्ड से इस वक्त एक बेहद दर्दनाक हादसे की खबर सामने आ रही है। जहाँ भवाली से कैंचीधाम जाने वाले मार्ग पर पर्यटकों से भरी एक स्कॉर्पियो एन कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे लगे क्रैश बैरियर को तोड़ते हुए गहरी खाई में जा गिरी। इस भीषण सड़क हादसे में दो महिलाओं समेत एक किशोरी की मौके पर ही मौत हो गई है, जबकि कई अन्य लोग गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं।
जानकारी के मुताबिक, हादसे के समय वाहन में करीब 7 से 8 लोग सवार थे। सभी यात्री उत्तर प्रदेश के बरेली जिले के रहने वाले बताए जा रहे हैं और आज सुबह करीब 9:30 बजे पहाड़ों की ओर दर्शन के लिए रवाना हुए थे। इसी दौरान भवाली–कैंचीधाम मार्ग पर अचानक वाहन का संतुलन बिगड़ गया और ये भयावह दुर्घटना हो गई।
तो वही हादसे की सूचना मिलते ही भवाली पुलिस, दमकल विभाग, एसडीआरएफ की टीम और स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और तत्काल रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया गया और खाई में गिरे घायलों को काफी मशक्कत के बाद बाहर निकाला गया और एंबुलेंस की मदद से नजदीकी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया है, जहां उनका इलाज जारी है।
फिलहाल पुलिस हादसे के कारणों की जांच में जुट गई है। शुरुआती तौर पर तेज रफ्तार और पहाड़ी सड़क पर वाहन का नियंत्रण खोना हादसे की वजह माना जा रहा है। साथ ही प्रशासन ने मृतकों के परिजनों को सूचना दे दी है और आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है।