कल रात नैनीताल के ज्योलिकोट मे इंडेन गैस का खाली गैस सिलेंडरों से भरा ट्रक पलट गया, ज्योलिकोट नंबर 1 बैंड के पास पहुचते ही अनियंत्रित होकर करीब 200 फीट गहरी खाई में जा गिरा
कल रात नैनीताल के ज्योलिकोट मे इंडेन गैस का खाली गैस सिलेंडरों से भरा ट्रक पलट गया । मिली जानकारी के मुताबिक रात करीब 8:00 बजे बागेश्वर से हल्द्वानी इंडेन गैस के खाली सिलेंडर लेकर आ रहा था। जैसे ही ट्रक ज्योलिकोट नंबर 1 बैंड के पास पहुचते ही अनियंत्रित होकर करीब 200 फीट गहरी खाई में जा गिरा। जिसमे ट्रक चालक और परिचालक गंभीर रूप से घायल हो गए। ट्रक के पलटने की सूचना एस.डी.आर.एफ.टीम को जिला नियंत्रण कक्ष से मिली जिसके बाद टीम मौके पर पहुंची । घटनास्थल पहुंचने पर टीम को पता चला ट्रक में इंडियन गैस के सिलेंडर लदे थे जो बागेश्वर से हल्द्वानी की ओर आ रहे थे । ट्रक में चालक और परिचालक सवार थे।एस.डी.आर.एफ.की टीम ने रैस्क्यू कर कपकोट निवासी उमेश सिंह और नीरज सिंह को घायल अवस्था में खाई से बाहर निकालकर 108 के माध्यम से अस्पताल भेजा। जहां से दोनों को हल्द्वानी हायर सेंटर रेफर कर दिया है।
चौकी प्रभारी ज्योलिकोट उप निरीक्षक नरेंद्र सिंह ने बताया गया कि ट्रक मैं लदे गैस सिलेंडर खाली थे जिससे कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ अगर गैस सिलेंडर भरे होते तो बड़ा हादसा हो सकता था।