बदमाश युवकों ने मछली की दुकान चलाने वाले एक युवक की जमकर पिटाई की. सुशीला तिवारी अस्पताल मे भर्ती करने के बाद युवक ने दम तोड़ दिया
नैनीताल के धारी तहसील में आने वाले भिड़ापानी में मामूली से विवाद ने इतना बड़ा रूप ले लिया की क्षेत्र के कुछ बदमाश युवकों ने मछली की दुकान चलाने वाले एक युवक की जमकर पिटाई कर दी, जिसको तुरंत सुशीला तिवारी अस्पताल में भर्ती कराया गया मगर वहाँ युवक ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। युवक की मौत के बाद से परिजन आरोपी युवकों की गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं। आपको बता दें की मारपीट का पूरा मामला 2 नवंबर का बताया जा रहा है, जब भिड़ापानी के नरतोला क्षेत्र के रहने वाले युवक भगवान पडियार पर मुफ्त में मछली देने का स्थानीय युवकों ने दबाव बनाया और मना करने पर युवक की जमकर पिटाई कर दी,
गंभीर रूप से घायल होने के बाद भगवान पडियार को हल्द्वानी के सुशीला तिवारी अस्पताल में भर्ती कराया गया और मारपीट करने वाले युवकों के खिलाफ धारी तहसील में तहरीर दी गई, मगर सुशीला तिवारी अस्पताल मे भर्ती युवक ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। जिसके बाद से युवक के परिजनों मे कोहराम मचा हुआ है।