रामनगर में शुक्रवार देर रात घर से बाजार जा रहे एक युवक पर कुछ युवकों ने हमला बोलते हुए उस पर चाकू से कई वार कर उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया
रामनगर (Ramnagar) में शुक्रवार देर रात घर से बाजार जा रहे एक युवक पर कुछ युवकों ने हमला बोलते हुए उस पर चाकू से कई वार कर उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया ,घायल को उपचार के लिए रामनगर के सरकारी अस्पताल (Hospital) में भर्ती कराया गया।
घटना के संबंध में जानकारी देते हुए कोतवाल अरुण कुमार सैनी (Kotwal Arun Kumar Saini) ने बताया कि ग्राम पूछडी निवासी इमरान शुक्रवार की रात घर से बाजार जा रहा था इसी बीच रास्ते में चार युवकों ने उसे घेर कर उस पर चाकू से हमला करते हुए गंभीर रूप से घायल कर दिया। साथ ही उन्होने बताया कि मामले में आरोपियों के खिलाफ संबंधित धारा के तहत मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है और आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम को रवाना किया गया है।