इन दिनों जिले भर में लॉकडाउन लगा हुआ है। कोरोना महामारी के कारण लोग अपने घरों में हैं। वहीं जो बीमारी से ग्रसित हैं.
हल्द्वानी. इन दिनों जिले भर में लॉकडाउन लगा हुआ है। कोरोना महामारी के कारण लोग अपने घरों में हैं। वहीं जो बीमारी से ग्रसित हैं. उनके परिजन अपने परिवार की सेवा में लगे हुए हैं। ऐसी विकट परिस्थिति में आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता व जिला समन्वयक समित टिक्कू के नेतृत्व में गौ सेवा हेतु एक मुहीम चलाई जा रही है, शुक्रवार को आप कार्यकर्ताओं ने गोला के आस-पास के लगे क्षेत्र में घूमती हुई गायों को चारा दिया एवं भूख मिटाने का प्रयास किया गया।
आप नेता समित टिक्कू ने कहा कि कोरोना महामारी की इस विकट परिस्थिति में गौ माता के साथ ही आवारा जानवर जो घायल और बीमार हैं, उनके लिए भी सोचना आवश्यक है। उन्होंने कहा कि आप पार्टी द्वारा घायल और बीमार जानवरों के लिए लॉकडाउन में इलाज करने का प्रयास किया जाएगा। गौ सेवा के इस कार्य में उमेश राणा, राजकुमार, दीपक मेहरा, दीपक कुमार, विशाल कुमार, बॉबी आर्या, विष्णु, विनय!कुमार, पंकज कश्यप, धर्मेंद्र सिंह, आदि लोग मौजूद रहे।