Uttarakhand News: नैनीताल(nainital) और हल्द्वानी(haldwani) के बीच राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्कूटी सवार तीन युवक अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिर गए।
Uttarakhand News: नैनीताल(nainital) और हल्द्वानी(haldwani) के बीच राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्कूटी सवार तीन युवक अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिर गए। बता दे कि दो गाव में एक स्कूटी अनियंत्रित होकर खाई में गिर गई। इस घटना का पता सबसे पहले राहगीरो लगा जिसके बाद उन्होने सूचना ज्योलिकोट पुलिस(jyolikot police) को दी।
मौके पर पहुँची पुलिस ने राहगीरो के साथ मिलकर तीनो युवको को खाई से बाहर निकाला। इलाज के लिए अब उन्हे हल्द्वानी लाया गया है। जानकारी के मुताबिक रविवार देर शाम घटना के बाद युवकों के चीखने की आवाज सुनकर लोग इकट्ठा हो गए। किसी ने पुलिस को सूचना दे दी और सभी ने मिलकर युवकों को खाई से निकाल दिया। पुलिस ने खाई से निकले घायलों के नाम हल्द्वानी के राजपुरा निवासी अरुण, सिराज और बलवंत बताया।