28 वर्षीय आनंद सिंह अपने घर अपनी बहन की शादी के लिए छुट्टी में आए हुए थे लेकिन 11 अप्रैल को जब घर के किसी काम से वह रामनगर जा रहा था तभी आनंद की बाइक को किसी अनजान वाहन ने टक्कर मार दी ।
Accident news : उत्तराखंड के लिए एक दुखद खबर सामने आई है, जहाँ उत्तराखंड (Uttarakhand) के एक जवान की इलाज के दौरान अस्पताल में मौत हो गई है। जकारी के मुताबिक रामनगर के छोई खुशालपुर निवासी भारतीय सेना के जवान 28 वर्षीय आनंद सिंह (Anand singh) अपने घर अपनी बहन की शादी के लिए छुट्टी में आए हुए थे लेकिन 11 अप्रैल को जब घर के किसी काम से वह रामनगर जा रहा था तभी आनंद की बाइक को किसी अनजान वाहन ने टक्कर मार दी और आनद दुर्घटना का शिकार हो गए।
इस हादसे में आनद के सर पर गंभीर चोट आने के कारण वह बेहोश हो गए, आनन-फानन में आंनद को हल्द्वानी के एक अस्पताल (Hospital) में भर्ती कराया गया था। जहां आनद की स्थिति में कोई सुधार न होने पर भारतीय सेना ने एयर एम्बुलेंस के जरिये उनको मिलिट्री हॉस्पिटल (Military Hospital) में भर्ती कराया जहा आनद काफी दिनों तक जिंदगी और मौत की जंग लड़ते रहे लेकिन आखिरकार भारत माँ के सपूत ने उपचार के दौरान अंतिम सांस लेली आनंद की मौत की खबर मिलते ही उनके परिवार में कोहराम मच गया साथ ही आस-पास के लीलाके में भी शोक की लहर दौड़ गई।
परिजनों के मुताबिक आनंद से पहले 16 मई को उसकी बहन की शादी होनी थी और इसके बाद आनंद की बारात अगले दिन जानी थी, घर पर शादी की तैयारियां चल रही थी लेकिन शादी की यह सारी खुशियां मातम में बदल गई, घर में चार भाई-बहनों में वह तीसरे नंबर का था, आनद का अंतिम संस्कार पूरे सैन्य सम्मान के साथ किया जाएगा।