नैनीताल को नशा मुक्त बनाने के लिए प्रशासन जी तोड़ मेहनत कर रहा है , लेकिन कुछ लोग ऐसे भी है जो इसके कारोबार से बाज नहीं आ रहे है
नैनीताल (Nainital) को नशा मुक्त बनाने के लिए प्रशासन जी तोड़ मेहनत कर रहा है , लेकिन कुछ लोग ऐसे भी है जो इसके कारोबार से बाज नहीं आ रहे है । आपको बता दे की नशा मुक्त नैनीताल की परिकल्पना को साकार करने के उद्देश्य से नैनीताल के एसएसपी पंकज भट्ट (SSP Pankaj Bhatt), के आदेशानुसार जिला स्तर पर अवैध मादक पदार्थों की तस्करी ,बिक्री,सेवन के खिलाफ प्रचलित अभियान के तहत एसपी क्राइम डॉ0 जगदीश चंद्र (SP Crime Dr. Jagdish Chand), और भवाली के क्षेत्राधिकारी नितिन लोहनी के पर्यवेक्षण और प्रभारी निरीक्षकउमेश मलिक के दिशा- निर्देशन में देर शाम चौकी प्रभारी खैरना दिलीप कुमार के कुशल नेतृत्व में शांति व्यवस्था, कानून व्यवस्था बनाए रखने और अवैध मादक पदार्थों की रोकथाम करने के लिए चेकिंग के दौरान गोपनीय सूचना के आधार पर कैंची धाम मंदिर (Kaichi Dham Mandir) से आगे बकरा डिग्गी पौधालय के पास से बाबा के वेश में अवैध चरस की तस्करी कर रहे दो व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया । आपको बता दे की राजस्थान (Rajasthan) निवासी 32 साल के सत्यनारायण दास के कब्जे से 584 ग्राम अवैध चरस और दूसरे व्यक्ति 31 साल के अनिल दास के कब्जे से 598 ग्राम चरस , और दोनों के कब्जे से कुल 1 किलो 182 ग्राम अवैध चरस बरामद की गई। वहीं अवैध चरस की मात्रा बरामदगी के आधार पर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ कोतवाली भवाली में अभियोग पंजीकृत किया गया है। जिन्हें अब माननीय न्यायालय के सामने प्रस्तुत किया जाएगा।