हरीश रावत के ट्वीट के बाद कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और आध्यात्मिक गुरु आचार्य प्रमोद कृष्णम ने कहा कि हरीश रावत के बराबर वरिष्ठ नेता उत्तराखंड में कोई दूसरा नहीं है.
हल्द्वानी. पूर्व मुख्यमंत्री और उत्तराखंड मे चुनाव कैंपेनिंग कमेटी के अध्यक्ष हरीश रावत के ट्वीट के बाद कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और आध्यात्मिक गुरु आचार्य प्रमोद कृष्णम ने कहा कि हरीश रावत कांग्रेस के वरिष्ठतम नेताओं में शुमार है. और वे उत्तराखंड में अपनी बेहद महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे है. और उनके बराबर वरिष्ठ नेता उत्तराखंड में कोई दूसरा नहीं है. उनका कहना है कि हरीश रावत का अनदेखी कोई नहीं कर सकता है।
वहीं दिवंगत नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस की दिग्गज नेता डॉक्टर इंंद्रिरा हृदयेश को याद करते हुए उन्होंने कहा कि उत्तराखंड को उनके जैसा दिग्गज नेता नहीं मिल सकता है. और हल्द्वानी में इंदिरा हृदयेश के द्वारा किये गए ऐतेहासिक कार्यो को देखते हुए कांग्रेस चुनाव जीतने जा रही है. वहीं टिकट को लेकर भी उन्होंने इशारे इशारों में आगामी विधानसभा चुनाव 2022 को लेकर सुमित हृदयेश पर भरोसा जताया है।