2023 में 200 वाहनों पर हुई कार्रवाई वसूला गया 3 करोड़ से ज्यादा का राजस्व

रामनगर में तराई पश्चिमी वन प्रभाग ने  रामनगर ,काशीपुर ,बन्ना खेड़ा ,बाजपुर,काशीपुर आदि क्षेत्र में अवैध खनन के खिलाफ कार्रवाई करते हुए 200 वाहनों को जप्त करते हुए उनसे वसूला 3 करोड़ से ज्यादा का ..

2023 में 200 वाहनों पर हुई कार्रवाई  वसूला गया 3 करोड़ से ज्यादा का राजस्व
JJN News Adverties

रामनगर(ramnagar)में तराई पश्चिमी वन प्रभाग ने  रामनगर ,काशीपुर(Kashipur),बन्ना खेड़ा ,बाजपुर,काशीपुर आदि क्षेत्र में अवैध खनन(Illegal mining)के खिलाफ कार्रवाई करते हुए 200 वाहनों को जप्त(200 vehicles seized)करते हुए उनसे वसूला 3 करोड़(recovered 3 crores)से ज्यादा का राजस्व(Revenue), साथ ही 10 वाहनों को किया राजकीय संपत्ति()घोषित।
बता दें कि साल 2023 में रामनगर  तराई पश्चिमी वन प्रभाग(Terai Western Forest Division)की ओर से अवैध खनन में संलिप्त 200 से ज्यादा  वाहनों पर कार्रवाई की गयी. ऐसे में इन वाहन स्वामियों(vehicle owners)से करीब 3 करोड़ रुपये का राजस्व विभाग द्वारा वसूला गया है. बावजूद इसके क्षेत्र में अवैध खनन बदस्तूर जारी है.
बता दें कि तराई पश्चिमी वन प्रभाग की ओर से अवैध खनन पर लगातार कार्रवाई की जाती है. जिसमें इनसे जुर्माना(Fine)भी वसूला जाता है. ऐसे में साल 2023 में तराई पश्चिमी द्वारा कुल 200 वाहन अवैध खनन में लिप्त पाए जाने पर कार्रवाई की गई है.
वहीं 10 से ज्यादा वाहनों को सरकारी संपत्ति भी विभाग द्वारा घोषित किया गया। जानकारी देते हुए रामनगर वन प्रभात तराई पश्चिम के डी एफ ओ(dfo)प्रकाश चंद्र आर्य(Prakash Chandra Arya)ने बताया कि हमारे द्वारा अवैध खनन पर लगातार कार्रवाई की जाती है, उन्होंने कहा कि 2023 की बात करें तो 200 से ज्यादा वाहनों से हमारे द्वारा 3 करोड़ से ज्यादा का राजस्व वसूला गया, उन्होंने कहा कि इसमें 10 वाहनों को हमारे द्वारा राजकीय संपत्ति भी घोषित किया गया,जिनकी नीलामी(auction)का कार्य शीघ्र ही किया जाएगा .उन्होंने कहा कि इन अवैध खननों में लिप्त, ट्रैक्टर(Tractor), डंपर, ट्रक, साथ ही फील्डरों द्वारा स्तेमाल की जाने वाली बाईकें(bikes)भी संलिप्त है।
उसके साथ ही उन्होंने कहा कि नदियों में अवैध रूप से उपखनिज के कार्य में संलिप्त पाई जाने वाली जेसीबी पोकलैंड(JCB Pokeland)आदि को भी हमारे द्वारा कार्रवाई करते हुए उनसे भी जुर्माना वसूला गया है। साथ ही उन्होंने कहा कि यह कार्रवाई लगातार जारी रहेगी ,अवैध खनन के कार्य मे संलिप्त(involved)पाए जाने वालों को बिल्कुल नहीं बक्शा जायेगा।

JJN News Adverties
JJN News Adverties