मानसून की बारिश के चलते हल्द्वानी के कई हिस्सों में जलभराव की समस्या देखने को मिल रही है ।आपको बता दें कलसिया और रकसिया नाले के किनारे पानी के तेज बहाव के चलते भू कटाव भी हुआ है।
Haldwani News:- मानसून की बारिश(monsoon rain) के चलते हल्द्वानी के कई हिस्सों में जलभराव की समस्या(waterlogging problem) देखने को मिल रही है ।आपको बता दें कलसिया(Kalsia) और रकसिया नाले(Raksia drain) के किनारे पानी के तेज बहाव के चलते भू कटाव(soil erosion) भी हुआ है। वहीँ जिला प्रशासन की टीम बारिश के कारण हुए नुकसान की भरपाई कर रही है। बता दें इस दौरान नदी-नालों के किनारे अतिक्रमण(Encroachment) किए जाने का मामला भी सामने आया है। इसका संज्ञान लेते हुए नैनीताल की डीएम वंदना सिंह ने बताया की कलसिया और रकसिया के किनारे सरकारी भूमि में कई लोगों ने अतिक्रमण किया है जिसको लेकर प्रशासन अतिक्रमण करने वालों को चिन्हित कर नोटिस भेज रहा है।