नैनीताल के रामगढ़ के झूतिया गांव में भारी बारिश के कारण आई बाढ़ से कई घरों में पानी घुस गया, जिसमें 18 लोग फंस गए ।
NANITAL NEWS; नैनीताल के रामगढ़ के झूतिया गांव में भारी बारिश के कारण आई बाढ़ से कई घरों में पानी घुस गया, जिसमें 18 लोग फंस गए । बीती रात पुलिस को सूचना मिली कि रामगढ़ के झूतिया गांव में शनि मंदिर के पास बरसाती नाले का पानी लोगों के घरों में घुस गया है और गांव के कई लोग अपने घरों में फंस गए हैं |
सूचना पर तत्काल करवाई करते हुए पुलिस, एसडीआरएफ और एनडीआरएफ की टीमों ने स्थानीय प्रशासन ने मिलकर रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया। इस दौरान मौके पर प्रभारी निरीक्षक भवाली डी आर वर्मा(Incharge Inspector Bhawali D R Verma), उपरीक्षक दिलीप कुमार(Sub Inspector Dilip Kumar), चौकी प्रभारी रामगढ़(outpost incharge ramgarh), एसडीएम नैनीताल, तहसीलदार नैनीताल और राजस्व विभाग की टीम मौजूद भी मौजूद रही | रेस्क्यू टीमों ने कड़ी मशक्त करते हुए जल भराव में फंसे 18 लोगों का सफल रेस्क्यू कर उन्हे सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया | रेस्क्यू किए गए लोगों में गोविंद सिंह कार्की , दमयंती कार्की , देवेंद्र कार्की ,हर्षित कार्की ,रचित सक्सेना, रविंद्र सिंह कार्की ,तारा देवी ,हरि सिंह कार्की , विमला देवी , पंकज कार्की , नेहा कार्की , विनाय कार्की , शैलेंद्र कार्की ,भरत शाही ,रमेश शाही , चित्रकला शाही , लक्ष्मी शाही ,अलीशा शाही शामिल रहे।