कैंची धाम मेले की तैयारी में जुटा प्रशासन

5 जून को कैंची धाम में मेले के चलते नैनीताल पुलिस ने अपना रूट प्लान जारी कर दिया है, 14 जून और 15 जून को ट्रैफिक प्लान बदला गया है, 2 दिन भारी वाहनों के प्रवेश पर पाबंदी रहेगी

कैंची धाम मेले की तैयारी में जुटा प्रशासन
JJN News Adverties

Administration busy preparing for Kainchi Dham fair:- 15 जून को कैंची धाम में मेले के चलते नैनीताल पुलिस ने अपना रूट प्लान जारी कर दिया है, 14 जून और 15 जून को ट्रैफिक प्लान बदला गया है, 2 दिन भारी वाहनों के प्रवेश पर पाबंदी रहेगी, जबकि नैनीताल और कैंची धाम के लिए शटल सेवा चलाई जाएगी, सटल सेवा के लिए विभिन्न पार्किंग स्थलों से 300 से अधिक शटल मैक्स, और करीब 80 वर्षों का संचालन होगा, 10 बसें हल्द्वानी रोडवेज और काठगोदाम से 20 KMOU बसें चलेंगी, कैंची धाम में बनाई गई स्थाई पार्किंग में 250 से अधिक वाहन पार्क कराये जा सकेंगे, इसके अलावा भवाली के आसपास भी अन्य पार्किंग स्थल बनाए गए है। 

इससे पहले भी विश्व प्रसिद्ध कैची धाम में स्थापना दिवस के अवसर पर लगने वाले मेले के दौरान श्रद्धालुओं/यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए सुरक्षा हेतु डॉ0योगेंद्र सिंह रावत डीआईजी कुमाऊं रेंज एवं श्री प्रहलाद नारायण मीणा एसएसपी नैनीताल द्वारा कैंची धाम जाकर पैदल पथ की बैरिकेटिंग और स्टैन्थ की सुरक्षा का गहन निरीक्षण किया गया। 

JJN News Adverties
JJN News Adverties