नैनीताल में यहाँ अवैध निर्माण को प्रशासन ने किया ध्वस्त

अतिक्रमण के खिलाफ प्रशासन लगातार कार्रवाई कर रहा है | इसी क्रम में मल्लीताल क्षेत्र में डीडीए यानी जिला विकास प्राधिकरण ने अवैध निर्माण के खिलाफ सख्त कदम उठाते हुए एक निर्माण को ध्वस्त कर दिया।

नैनीताल में यहाँ अवैध निर्माण को प्रशासन ने किया ध्वस्त
JJN News Adverties

NANITAL NEWS; नैनीताल जिले में अवैध अतिक्रमण(illegal encroachment) के खिलाफ प्रशासन लगातार कार्रवाई कर रहा है | इसी क्रम में जिले के मल्लीताल क्षेत्र में डीडीए यानी जिला विकास प्राधिकरण ने अवैध निर्माण के खिलाफ सख्त कदम उठाते हुए एक निर्माण को ध्वस्त कर दिया। बता दें नैनीताल में बारिश का फायदा उठाकर कई लोग अवैध निर्माण कर रहे हैं, जिससे प्राधिकरण को समय पर जानकारी नहीं मिल पा रही थी।

मल्लीताल में हो रहे अवैध निर्माण की सूचना के बाद प्राधिकरण की टीम मौके पर पहुंची और स्थलीय निरीक्षण किया जिसके बाद जिला विकास प्राधिकरण ने ये कार्रवाई की , इस संबंध में जानकारी देते हुए प्राधिकरण सचिव विजयनाथ शुक्ल(Authority Secretary Vijaynath Shukla) ने बताया कि रूकुट क्षेत्र में मोहम्मद शकील के घर के प्रथम तल पर अवैध निर्माण हो रहा था जिसकी जानकारी मिलने के बाद टीम मौके पर पहुंची और अवैध निर्माण को पूरी तरह ध्वस्त कर दिया। साथ ही उन्होने बताया की जिला विकास प्राधिकरण की टीम लगातार अवैध निर्माणों को चिन्हित कर रही है और आगे भी ऐसी ही कार्रवाई की जाएगी |

JJN News Adverties
JJN News Adverties