DM वंदना सिंह के निर्देश पर रविवार की देर शाम SDM राहुल शाह एवं पुलिस प्रशासन ने नगर में खाली पड़े भूखंडों का निरीक्षण और ठेले एवं ढावो पर अवैध रूप से शराब पिलाने के खिलाफ अभियान चलाया।
RAMNAGAR NEWS-: जिलाधिकारी वंदना सिंह (District Magistrate Vandana Singh) के निर्देश पर रविवार की देर शाम एसडीएम राहुल शाह (SDM Rahul Shah) एवं पुलिस प्रशासन ने संयुक्त रूप से नगर में खाली पड़े भूखंडों का निरीक्षण करने के साथ ही ठेले एवं ढावो पर अवैध रूप से शराब पिलाने के खिलाफ अभियान चलाते हुए एक दर्जन से अधिक लोगों का चालान कर उनसे जुर्माना व सुनने की कार्रवाई की. इस सम्बन्ध में एसडीएम राहुल शाह ने बताया कि जिलाधिकारी के निर्देश के क्रम में टीम द्वारा नगर में कुछ खाली भूखंडों का निरीक्षण किया गया जिसमें जहां-जहां पर स्ट्रीट लाइट लगाने एवं सफाई व्यवस्था दृष्टि के जाने को लेकर संबंधित विभाग को निर्देशित करने के साथ ही खाली पड़े निजी भूखंडों के स्वामियों को भी अपने खाली भूखंडों पर तरवाड़ करने के साथ ही लाइट एवं सीसीटीवी कैमरे लगाने के निर्देश दिए गए हैं उन्होंने बताया कि खाली भूखंडों में लगातार अपराधिक गतिविधियों के साथ ही कई शिकायत है मिल रही थी जिनको रोकने के लिए यह कार्रवाई की गई है इसके साथ ही उन्होंने बताया कि नगर में कुछ स्थानों पर ठेलों एवं ढावों पर अवैध रूप से जो लोग शराब पिला रहे थे उनके खिलाफ अभियान चला कर चलन करते हुए उनसे जुर्माना वसूलने की कार्रवाई की गई है उन्होंने बताया प्रशासन का यह अभियान लगातार जारी रहेगा।