उपजिलाधिकारी कालाढूँगी रेखा कोहली के नेतृत्व में राजस्व बिभाग की टीम ने कालाढूँगी, कोटाबाग़, बैलपड़ाव की देशी व अंग्रेजी शराब की दुकानों में छापेमारी कर ओवर रेट व रेट लिस्ट ना लगाए जाने की बात कही
उप जिलाधिकारी कालाढूँगी रेखा कोहली(Sub Collector Kaladhungi Rekha Kohli) के नेतृत्व में राजस्व विभाग (Revenue Department) की टीम ने कालाढूँगी, कोटाबाग़, बैलपड़ाव की देशी व अंग्रेजी शराब की दुकानों में ओवर रेट (Over Rate) व रेट लिस्ट ना लगाए जाने की बात को लेकर छापेमारी की |
लंबे समय से अंग्रेजी व देसी मदिरा की दुकानों पर ओवर रेट की शिकायतें प्रशासन को बार-बार मिल रही थी,जिसके चलते प्रशासन ने मौके पर जाकर कार्रवाई की वही उपजिलाधिकारी रेखा कोहली ने आबकारी विभाग (Excise Department) को रिपोर्ट भेज उचित कारवाही के निर्देश दिए वही एसडीएम रेखा कोहली ने आबकारी निरीक्षक को समय-समय पर दुकानों का निरीक्षण करने के निर्देश दिए और दुकान स्वामियों को आगे से किसी भी प्रकार की शिकायत मिलने पर उचित कार्रवाई करने को कहा ।