From today, people will be able to enjoy many adventurous activities including bike riding inside the forest of Ramnagar Forest Division
विश्व प्रसिद्ध जिम कॉर्बेट पार्क(Jim Corbett Park) आने वाले पर्यटक अब जिप्सी सफारी(Safari) ही नही बल्कि आज से कॉर्बेट पार्क से लगे रामनगर वन प्रभाग(Ramnagar Forest Division) के हल्द्वानी रामनगर मार्ग में स्थित सिटी फारेस्ट में 17 हेक्टेयर क्षेत्र में जंगल के अंदर एडवेंचर्स बाइक राइडिंग (Adventures bike riding) के साथ ही कई अडवेंचरश एक्टिविटीज का लुफ्त उठा पाएंगे।
इस विषय मे जानकारी देते हुए वन प्रभाग के डीएफओ दीगांत नायक(DFO of Forest Division Digant Nayak) ने बताया कि आज से रामनगर आने वाले पर्यटक अडवेंचरश पार्क का लुप्त उठा सकते है जिसमे जिप लाइन,स्काई वाक ,बर्मा ब्रिज,कमांडों नेट,एटीवी राइड आदि एक्टिविटीज का लुप्त उठा पाएंगे, उन्होंने बताया कि इन सभी का चार्ज 100 से 200 रुपये रखा गया है | साथ ही इन सभी को कॉम्बो पैक लेने पर पर्यटक मात्रा 500 से 550 में सभी एक्टिविटीज का लुप्त उठा पाएंगे।