हल्द्वानी से भाजपा कार्यकर्ता एडवोकेट विजया लक्ष्मी चौहान ने चुनाव लड़ने की इच्छा जाहिर की है उनका कहना है कि देश प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में कार्य कर रहा है उससे विदेशों में भारत का कद बढ़ गया
आगामी विधानसभा चुनाव 2022 को लेकर विभिन्न राजनीतिक पार्टियों की सक्रियता बढ़ गई है तो वहीं हल्द्वानी सीट से भाजपा कार्यकर्ता एडवोकेट विजया लक्ष्मी चौहान ने चुनाव लड़ने की इच्छा जाहिर की है उनका कहना है कि देश का शीर्ष नेतृत्व जिस प्रकार से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में कार्य कर रहा है उससे विदेशों में आज भारत का कद काफी बढ़ गया है और राज्य में युवा मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्णयों से जनता आगामी विधानसभा चुनाव 2022 में पुनः सत्तासीन होने जा रही है उनका कहना है समाज में महिलाओं की महत्वपूर्ण भूमिका होती है और हल्द्वानी में वह लंबे समय से सामाजिक कार्यों में लगातार सक्रिय रही है और हल्द्वानी के विकास कार्यों में वे आगे महत्वपूर्ण जिम्मेदारी निभाना चाहती है जिसके लिए उन्होंने पार्टी स्तर पर चुनाव लड़ने की इच्छा व्यक्त कर दी है।