हल्द्वानी के लालकुआं कोतवाली क्षेत्र की रहने वाली एक विवाहिता ने मायके आकर फांसी लगा ली. परिजनों ने लगाया दामाद पर आरोप.
हल्द्वानी के लालकुआं कोतवाली क्षेत्र से बड़ी खबर सामने आ रही है..कोतवाली क्षेत्र के संजय नगर बजरी की रहने वाली एक विवाहिता ने मायके आकर फांसी लगा ली.परिवार वाले आनन-फानन में सुशीला तिवारी अस्पताल ले गए जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.आपको बता दें कि संजय नगर बजरी कंपनी की रहने वाली ममता की शादी 10 महीने पहले संजय वन पंतनगर के रहने वाले उदयवीर से हुई थी.परिजनों के मुताबिक उन दोनों के बीच विवाद चल रहा था जिस वजह से ममता पिछले 3 महीनों से मायके में ही रह ही थी.इस बीच उसका पति उसे लेने नहीं आया जिस से वो काफी परेशान थी और अब अंत में ममता ने फांसी लगा कर अपनी जान ले ली.परिवार वालों ने उदयवीर पर उत्पीड़न और प्रताड़ना करने का आरोप लगाया है.इसी के साथ मेडिकल चौकी पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है.