कोविड काल के बाद जिन सरकारी विभागो पर ऊर्जा निगम का बिल बकाया है, ऊर्जा विभाग उन सभी सरकारी दफ्तरों पर कार्रवाई करने जा रहा है.
कोविड काल के बाद सरकारी विभागो पर ऊर्जा निगम का बिल बकाया है. जिसकी धनराशि करीब एक करोड़ रुपये हैं. बिल का भुगतान अभी तक नहीं हो पाया है. जिसके लिए ऊर्जा विभाग समस्त सरकारी दफ्तरों पर कार्रवाई करने जा रहा है. लोगों ने तय शर्तो के अनुसार बिल जमा करने शुरू कर दिए थे. लेकिन सरकारी विभागों के बिलों का भुगतान नहीं हुआ। आपको बता दें हल्द्वानी के लगभग सभी सरकारी विभागों ने लाखों रुपये का बिल चुकाना है।
दैनिक जागरण की खबर के अनुसार ऊर्जा निगम के अधिशासी अभियंता दीनदयाल पांगती व डीएस पांगती ने बताया कि सरकारी विभागों को नोटिस जारी किए जाएंगे। इसके बावजूद बिल जमा नहीं किए तो कनेक्शन काटने की कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने बताया बिल जमा नहीं करने वालों के श्रेणी में कई लोग भी शामिल हैं। कर्मचारी उनके खिलाफ कार्रवाई कर रहे हैं।
फिलहाल डेढ़ साल से बिल जमा नहीं करने वालों को ऊर्जा निगम ने चिह्नित करना शुरू कर दिया है। पेयजल निगम, जल संस्थान, नगर निगम, शिक्षा विभाग, पुलिस विभाग, सिंचाई विभाग, उच्च शिक्षा विभाग, होमगार्ड विभाग, लोक निर्माण विभाग आदि।