रामनगर निकाय चुनाव में हार के बाद भाजपा का मंथन जारी ..भीतर घातियों को सबक सिखाने की तैयारी !!

पार्टी के अंदर कुछ पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं ने भीतर घात करने का काम करते हुए पार्टी की जीत में अड़ंगा लगाया है

रामनगर निकाय चुनाव में हार के बाद भाजपा का  मंथन जारी ..भीतर घातियों को सबक सिखाने की तैयारी !!
JJN News Adverties

RAMNAGAR NEWS; शनिवार को नगर निकाय चुनाव को लेकर हुई मतगणना में रामनगर नगर पालिका अध्यक्ष पद पर भाजपा प्रत्याशी मदन जोशी(BJP candidate Madan Joshi) की हुई हार के बाद रविवार को पार्टी के चुनावी कार्यालय में पार्टी प्रत्याशी मदन जोशी ने कार्यकर्ताओं के साथ अपनी हर को लेकर मंथन करते हुए साफ तौर पर कहा की जनता ने तो उन्हें अपना सहयोग भरपूर दिया लेकिन पार्टी के अंदर कुछ पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं ने भीतर घात करने का काम करते हुए पार्टी की जीत में अड़ंगा लगाया है उन्होंने कहा कि भीतर घाट करने वालों के खिलाफ पार्टी हाई कमान के सामने इस मामले को रखकर ऐसे लोगों के खिलाफ कार्रवाई कराई जाएगी इसके साथ ही उन्होंने सभी जनता समर्थकों का आभार जताते हुए कहा कि ये चुनाव उन्होंने पूरी रणनीति के तहत लड़ा था लेकिन कुछ ना कुछ कमी रही है जिस कारण चुनाव जीत नहीं पाए उन्होंने कहा कि आने वाले समय में हुई कमियों को दूर किया जाएगा  रामनगर में काटोगे तो बटोगे ओर लव जिहाद(love jihad) एवं लैंड जिहाद(land jihad) के खिलाफ उनकी मुहिम जारी रहेगी उन्होंने कहा कि कल चुनाव परिणाम आने के बाद भी कुछ भी विधर्मियों द्वारा शहर का माहौल खराब करने का प्रयास किया गया था इसे सहन नहीं किया जाएगा। 

JJN News Adverties
JJN News Adverties