चुनाव नतीजों के बाद ब्लॉक प्रमुख के लिए दावेदारी , जानिए किस-किस ने ठोकी ताल !! 

मतगणना के बाद अब ब्लॉक प्रमुख को लेकर भाजपा और कांग्रेस के साथ ही निर्दलीय के तौर पर रामनगर में नवनिर्वाचित क्षेत्र पंचायत सदस्यों ने अपनी अपनी बिसात बिछानी शुरू कर दी है

चुनाव नतीजों के बाद ब्लॉक प्रमुख के लिए दावेदारी , जानिए किस-किस ने ठोकी ताल !! 
JJN News Adverties

उत्तराखंड में पंचायत चुनाव (Panchayat Election) की मतगणना गुरुवार को संपन्न हो गई | मतगणना के बाद अब ब्लॉक प्रमुख को लेकर भाजपा और कांग्रेस के साथ ही निर्दलीय के तौर पर रामनगर में नवनिर्वाचित क्षेत्र पंचायत सदस्यों (Panchayat Member) ने अपनी अपनी बिसात बिछानी शुरू कर दी है | रामनगर ब्लाक प्रमुख की सीट पर दावेदारी करते हुए लगातार दूसरी बार जीत दर्ज करने वाली रामनगर विधायक दीवान सिंह बिष्ट की बहु श्वेता बिष्ट ने कहा कि यदि पार्टी द्वारा उन्हें टिकट दिया गया तो वो निश्चित तौर पर इस पद पर चुनाव लड़कर ऐतिहासिक जीत दर्ज करेंगी |

वो ब्लॉक प्रमुख बनी तो विकासखंड के अंतर्गत सभी ग्रामीण इलाकों का चहुंमुखी विकास किया जाएगा | वही निर्दलीय के तौर पर जीती क्षेत्र पंचायत सदस्य मंजू नेगी जो की पूर्व ब्लाक प्रमुख संजय नेगी की पत्नी है, उन्होंने अपनी जीत के लिए सभी मतदाताओं को आभार जताते हुए कहा कि इस बार उन्होंने ऐतिहासिक जीत दर्ज की है और वो ब्लॉक प्रमुख पद की प्रबल दावेदार है | उन्होंने कहा कि पूर्व में उनके पति ब्लॉक प्रमुख रहने के साथ ही ज्येष्ठ ब्लॉक प्रमुख के पद पर भी काम कर चुके हैं | उनके पति के कार्यकाल में ग्रामीण क्षेत्र का तेजी के साथ विकास किया गया था | यदि वो ब्लॉक प्रमुख बनती है तो रुके हुए विकास कार्यों को गति देकर आगे बढ़ाया जाएगा फिलहाल देखना होगा कि आखिर रामनगर के ब्लॉक प्रमुख पद पर कौन काबिज होगा।
 

JJN News Adverties
JJN News Adverties