आगरा से रामनगर की ओर आ रही ट्रेन की चपेट में आकर हाथी और उसके बच्चे की दर्दनाक मौत हो गई। वहीं दुर्घटना से गुस्साए हाथियों के झुंड ने रेल पटरी को घेर लिए और ट्रेन को आगे नही जाने दिया।
अभी अभी एक दर्दनाक खबर सामने आई हैं, जहाँ एक हाथी और उसके बच्ते की ट्रेन की चपेट में आने से दर्दनाक मौत हो गई हैं। मिली जानकारी के अनुसार आगरा से रामनगर की ओर आ रही ट्रेन की चपेट में आकर हाथी और उसके बच्चे की दर्दनाक मौत हो गई। घटना के बाद रेल प्रशासन ने ट्रेन के यात्रियों को सिडकुल हाल्ट से रामनगर, काशीपुर, गूलरभोज को अलग अलग माध्यमों से उनकी मंज़िल तक पहुँचाया जा रहा है।
वहीं दुर्घटना से गुस्साए हाथियों के झुंड ने रेल पटरी को घेर लिए और ट्रेन को आगे नही जाने दिया। इधर दुर्घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुँची वन विभाग की टीम हाथियों के शांत होने का इंतजार कर रही हैं।
मुख्य वन संरक्षक पश्चिमी वृत्त राहुल सिंह ने बताया कि वन विभाग की टीम द्वारा हाथियों के झुंड को जंगल की ओर खदेड़ दिया गया है। ट्रेन की चपेट में आकर हाथी और उसके 1 बच्चे की मौत हुई है। वन विभाग की टीम द्वारा पोस्टमार्टम की कार्यवाई की जा रही है।