रामनगर के प्रशासनिक अधिकारी ललित मोहन आर्या द्वारा ई-रिक्शा रजिस्ट्रेशन कराने की एवज में प्रति फाईल 2200/- की मांग की जा रही है। जिसमे भ्रष्ट सरकारी कर्मचारी के खिलाफ कानूनी कार्यवाही की जा रही है.
Ramnagar news; शिकायतकर्ता द्वारा सतर्कता सैक्टर हल्द्वानी(Haldwani) में शिकायत की गयी कि आर0टी0ओ0 कार्यालय(RTO office)रामनगर के प्रशासनिक अधिकारी ललित मोहन आर्या द्वारा ई-रिक्शा रजिस्ट्रेशन कराने की एवज में प्रति फाईल 2200/- की मांग की जा रही है।शिकायतकर्ता रिश्वत(Bribe) नहीं देना चाहता था, तथा भ्रष्ट सरकारी कर्मचारी(corrupt government employees) के खिलाफ कानूनी कार्यवाही(Proceeding) चाहता था।उक्त शिकायत पर सतर्कता अधिष्ठान सैक्टर हल्द्वानी द्वारा गोपनीय जाँच किये जाने पर प्रथम दृष्टया सही पाये जाने पर तत्काल ट्रैप टीम(trap team) का गठन किया गया, जिनके द्वारा नियमानुसार कार्यवाही करते हुए आज दिनाक 22.12.2023 को अभियुक्त ललित मोहन आर्या, प्रशासनिक अधिकारी, आर0टी0ओ0 कार्यालय रामनगर(Ramnagar) को शिकायतकर्ता से रू0 2200/- रिश्वत ग्रहण करते हुए रंगेहाथ गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त से पूँछताछ जारी है, उक्त प्रकरण में भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम(Prevention of Corruption Act) के अन्तर्गत प्रकरण दर्ज कर अग्रिम अनुसंधान किया जायेगा । निदेशक सतर्कता महोदय(Director Vigilance Sir) द्वारा ट्रैप टीम को नकद पुरुस्कार(award) की घोषणा की गयी ।