Latest Nainital News : युवाओं को पैराग्लाइडिंग पायलट बनाने के लिए हैरतअंगेज़ पहल

नैनीताल जिले के युवाओं को टैण्डम पैराग्लाईडिंग पायलट बनाने के लिए विभिन्न स्तरीय प्रशिक्षण प्राप्त कराने के लिए जिलाधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल का प्रयास जारी है

Latest Nainital News : युवाओं को पैराग्लाइडिंग पायलट बनाने के लिए हैरतअंगेज़ पहल
JJN News Adverties

साहसिक खेल अधिकारी बलवन्त सिंह कपकोटी (Adventure Sports Officer Balwant Singh Kapkoti) ने बताया कि जनपद के युवाओं को साहसिक पर्यटन के क्षेत्र में रोजगार से जोड़ने के उद्देश्य से पर्यटन विभाग द्वारा जिले के 15 युवाओं को बेसिक और इण्टरमीडिएट पैराग्लाईडिंग प्रशिक्षण (Basic and Intermediate Paragliding Training) नवम्बर 2022 को हिमांचल प्रदेश के बीऱ-बिल्लिंग में कराया गया था और इन युवाओं को निरन्तर अभ्यास कराने के लिए जिलाधिकारी के विशेष प्रयासों से नैनीताल जिले को 07 पैराग्लाईडर समस्त सहायक उपकरणों के साथ पर्यटन विभाग द्वारा उपलब्ध कराये गये। बीऱ-बिल्लिंग में प्रशिक्षित युवाओं द्वारा इन उपकरणों से भीमताल में निरन्तर अभ्यास किया जा रहा है और इन प्रतिभागियों में से 4 युवाओं को जिलाधिकारी द्वारा प्रोत्साहन के बाद बागेश्वर में अप्रैल 2023 में आयोजित नेशनल पैराग्लाईडिंग एक्यूरिसी प्रतियोगिता 2023 (National Paragliding Accuracy Competition 2023) में भी सफलतापूर्वक प्रतिभाग किया गया। इसी क्रम में 23 अप्रैल से हिमांचल के बीऱ-बिल्लिंग में ऐडवांस पैराग्लाईडिंग प्रशिक्षण कराया जाना है। जिस कारण जिला पर्यटन विकास अधिकारी बृजेश पाण्डेय ने हिमाचल जाने वाले दल को शुभकामना देते हुए रवाना किया।

JJN News Adverties
JJN News Adverties