रामनगर में घास लेने गई बुजुर्ग महिला को बाघ ने बनाया निवाला, गुस्साए ग्रामीणों ने किया NH जाम !

रामनगर के ग्राम रिंगौडा क्षेत्र में घर से कुछ ही दूरी पर स्थित गांव की अन्य महिलाओं के साथ पानी लेने गई एक बुजुर्ग महिला पर बाघ ने हमला बोलकर उसे मौत के घाट उतार दिया

रामनगर में घास  लेने गई बुजुर्ग महिला को बाघ ने  बनाया निवाला, गुस्साए ग्रामीणों ने किया NH जाम !
JJN News Adverties

RAMNAGAR NEWS; रामनगर के ग्राम रिंगौडा क्षेत्र में घर से कुछ ही दूरी पर स्थित गांव की अन्य महिलाओं के साथ पानी लेने गई एक बुजुर्ग महिला पर बाघ ने हमला बोलकर उसे मौत के घाट उतार दिया घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने महिला का शव नेशनल हाईवे 309 पर रखते हुए जमकर प्रदर्शन करने के साथ ही जाम लगा दिया ग्रामीणों के आक्रोश के आगे काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा तो वहीं ग्रामीण बाघ को गोली मारनेकी मांग 3 घंटे से अधिक तक ग्रामीणों ने नेशनल हाईवे को जाम करते हुए जमकर प्रदर्शन किया इस दौरान अधिकारियों ग्रामीणों के बीच तीखी नोक झोक भी हुई मिली जानकारी के अनुसार, रामनगर के रिंगोड़ा गांव की बुजुर्ग महिला 70 साल की तुलसी देवी अपने साथियों के साथ पानी लेने के लिए गई थी। इसी दौरान बाघ ने उसे अपना निवाला बना लिया।  इसी दौरान आदमखोर ने तुलसी देवी पर हमला कर दिया। आदमखोर महिला को अपने साथ घसीटते हुए कोसी नदी की ओर लेकर चला गया। तो वही हमले की जानकारी तुलसी देवी के साथ मौजूद महिलाओं ने गांव जाकर ग्रामीणों और वन विभाग को दी। जिसके बाद ग्रामीणों और वन कर्मियों की टीम मौके पर पहुंची। बता दे काफी ढूंढने के बाद महिला का शव कोसी नदी की ओर 500 मीटर की दूरी पर पड़ा हुआ मिला। वही इस घटना के बाद से ग्रामीणों में आक्रोश है। जिसके चलते ग्रामीण दो किलोमीटर तक पैदल चलकर शव को लेकर अपने गांव पहुंचे। इसके बाद उन्होंने हाईवे पर जाम लगा दिया। घटना के बाद मौके पर पहुंचे रामनगर वन विभाग के डीएफओ दिगंत नायक नायक ने ग्रामीणों को समझाते हुए बताया कि मौके पर वन कर्मियों की कष्ट लगा दी गई है साथ ही उन्होंने ग्रामीणों से अकेले जंगल में न जाने की अपील करते हुए बताया कि घटना के संबंध में मुख्य वन्य जीव प्रतिपालक को अवगत कराते हुए इस बाघ को पकड़े जाने की मौखिक अनुमति मिल गई है उन्होंने बताया कि विभाग द्वारा बाघ को पकड़े जाने के लिए पिंजरा लगाने की तैयारी करने के साथ ही ट्रेंकुलाइज करने वाली टीम को भी रवाना किया जाएगा उन्होंने बताया कि गांव में पानी की समस्या को लेकर रामनगर विधायक दीवान सिंह बिष्ट से हुई वार्ता के बाद विधायक द्वारा इस गांव में विधायक निधि से हैंड पंप लगाने के लिए₹500000 की धनराशि स्वीकृत करने की घोषणा की गई है उन्होंने बताया कि गुरुवार से इस क्षेत्र में पंप लगाने की कार्रवाई भी शुरू कर दी जाएगी तथा मृतका  के परिजनों को नियम अनुसार मुआवजा देने की कार्रवाई की जाएगी इसके बाद आकोर्षित ग्रामीणों ने जाम खोल दिया।

JJN News Adverties
JJN News Adverties