आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने किया कार्य बहिष्कार, 1860 आंगनबाड़ी केंद्रों में लटके ताले !!

Due to the boycott of work by Anganwadi workers, 1860 Anganwadi centers across the district have been locked, due to which the nutritional nutrition of 29 thousand children has also stopped. Due to..

आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने किया कार्य बहिष्कार, 1860 आंगनबाड़ी केंद्रों में लटके ताले !!
JJN News Adverties

आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं(Anganwadi workers)के कार्य बहिष्कार से जिले भर में 1860 आंगनबाड़ी केंद्रों(Anganwadi Centers)में ताले लटक गए हैं, बता दे इससे 29 हजार बच्चों का पुष्टाहार भी बंद हो गया है। जिसके चलते धात्री महिलाओं(lactating women)को भी पुष्टाहार(nutritious food)मिल पाना इन हालात में मुश्किल हो गया है। 
मंगलवार से जिले भर की ढाई हजार से अधिक आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और सहायिका 18 हजार रुपये मानदेय देने की मांग पर कार्य बहिष्कार पर हैं। ऐसे में जिले भर में संचालित 1860 आंगनबाड़ी केंद्रों में ताले लटक गए हैं और इनके भीतर बच्चों(children)और धात्री, गर्भवती महिलाओं(pregnant women)के लिए रखा पुष्टाहार भी डंप हो गया है। जिले में आंगनबाड़ी केंद्रों में पहुंचने वाले 14 हजार और घर पर रहने वाले सात से तीन साल के 15 हजार से अधिक बच्चों को पुष्टाहार मिलता है। वहीं गर्भवतियों और धात्री महिलाओं के बेहतर स्वास्थ्य के लिए बाल विकास विभाग(Child Development Department)आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के माध्यम से पुष्टाहार बांटता है।
अल्मोड़ा(Almora)मे भी आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने कार्य बहिष्कार करते हुए नगर के चौघानपाटा गांधी पार्क(Chaughanpata Gandhi Park)में धरना दिया। उन्होंने चेतावनी देते हुए ये भी कहा कि जब तक मांग पूरी(demand met)नहीं होती वे काम पर नहीं लौटेंगी।

JJN News Adverties
JJN News Adverties