सोशल मीडिया में कांग्रेस प्रत्याशी सुमित हृदयेश के खिलाफ आपत्तिजनक पोस्ट डालने के विरोध में रविवार को यूथ कांग्रेस कार्यकर्ता कोतवाली पहुंच गए
हल्द्वानी. सोशल मीडिया में कांग्रेस प्रत्याशी सुमित हृदयेश के खिलाफ आपत्तिजनक पोस्ट डालने के विरोध में रविवार को यूथ कांग्रेस कार्यकर्ता कोतवाली पहुंच गए। जहां मामले की निंदा करते हुए संबंधित युवक पर मुकदमा दर्ज करने की मांग की गई। यूथ कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष गुरुप्रीत सिंह प्रिंस ने कहा कि एक युवक ने फेसबुक में एक ऑडियो क्लिप अपलोड की है। जिसमें कांग्रेस का झंडा और सुमित हृदयेश की फोटो लगाई गई है।
ऑडियो क्लिप में गाली गलौच का प्रयोग किया गया है। प्रिंस ने कहा कि उक्त कृत्य सुमित हृदयेश की छवि का नुकसान पहुंचाने के उद्देश्य से किया गया है। ऐसे में संबंधित युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उचित कार्रवाई की जानी चाहिए.