नैनीताल में माँ नंदा-सुनंदा पर हुई अभद्र टिप्पणी को लेकर शहर में फैला आक्रोश,जानिए क्या पूरा मामला ?

सोशल मीडिया पर मां नंदा-सुनंदा के प्रति असम्मानजनक टिप्पणी को लेकर शहर में आक्रोश फैल गया है |

नैनीताल में माँ नंदा-सुनंदा पर हुई अभद्र टिप्पणी को लेकर शहर में फैला आक्रोश,जानिए क्या पूरा मामला ?
JJN News Adverties

सोशल मीडिया (Social media) पर मां नंदा-सुनंदा (Nanda-Sunanda) के प्रति असम्मानजनक टिप्पणी को लेकर शहर में आक्रोश फैल गया है। अंजुमन इस्लामिया सोसायटी के जनरल सेक्रेटरी जमाल एहसान और अन्य पदाधिकारियों ने शुक्रवार को जिलाधिकारी (District Magistrate), वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, और पुलिस क्षेत्राधिकारी को ज्ञापन सौंपते हुए इस मामले पर कड़ी आपत्ति जताई है। जिसमे उन्होंने इस घटना को निंदनीय बताते हुए दोषी व्यक्ति के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की मांग की है।

        बहराहल ज्ञापन में बताया गया कि यू-ट्यूब (Youtube) पर मां नंदा देवी मेले के दौरान अपशब्दों का प्रयोग किया गया, जिससे धार्मिक भावनाएं आहत हुई हैं। तो वही मुस्लिम समाज ने भी इस घटना की घोर निंदा करते हुए कहा कि ये कृत्य समाज के आपसी सौहार्द को बिगाड़ने का प्रयास है। समाज का मानना है कि चाहे वो व्यक्ति किसी भी धर्म या समुदाय से हो, उसे तुरंत चिन्हित कर कठोर कानूनी कार्रवाई की जानी चाहिए। इसके साथ ही अंजुमन इस्लामिया सोसायटी ने ये भी स्पष्ट किया कि मुस्लिम समाज हमेशा से भारतीय संविधान का पालन करता आया है और सभी धर्मों के देवी-देवताओं का सम्मान करता है। और इस्लाम धर्म भी सभी धर्मों की धार्मिक भावनाओं का आदर करने की शिक्षा देता है। यही नहीं ज्ञापन में ये भी कहा गया कि असामाजिक तत्व इस प्रकार की टिप्पणी कर शहर की शांति और भाईचारे को नुकसान पहुंचाने का प्रयास कर रहे हैं, लेकिन नैनीताल हमेशा से आपसी सद्भाव और सौहार्द का प्रतीक रहा है। 

JJN News Adverties
JJN News Adverties