रामनगर में सांप के डसने से फिर हुई एक दर्दनाक मौत,चार दिन के अंदर तीसरा मामला आया सामने !!

बीती दोपहर रामनगर विकास खंड के अंतर्गत ग्राम चिलकिया क्षेत्र में रहने वाले एक युवक की सांप का रेस्क्यू करने के दौरान दर्दनाक मौत हो गई। 

रामनगर में सांप के डसने से फिर हुई एक दर्दनाक मौत,चार दिन के अंदर तीसरा मामला आया सामने  !!
JJN News Adverties

RAMNAGAR NEWS; बीती दोपहर रामनगर विकास खंड के अंतर्गत ग्राम चिलकिया क्षेत्र में रहने वाले एक युवक की सांप का रेस्क्यू(snake rescue) करने के दौरान दर्दनाक मौत हो गई।   रामनगर में चार दिन के भीतर सांप के डसने से ये तीसरी मौत हुई है जिस संबंध में मिली जानकरी के मुताबिक 21 साल के अल्ताफ नाम का युवक बीती सुबह किसी के घर में सांप होने की सूचना पर सांप का रेस्क्यू करने के लिए गया था जिसमे बताया गया कि रेस्क्यू करने के दौरान जहरीले सांप ने अल्ताफ को डस लिया जिसके बाद उसकी दर्दनाक मौत(painful death) हो गई।  तो वही मिली जानकारी के मुताबिक अल्ताफ का परिवार लंबे समय से सांपों का रेस्क्यू करने का काम करता  है बहरहाल घटना के बाद मृतक के परिजनों में कोहराम मचा हुआ है 


तो वही इस संबंध में  मृतक अल्ताफ के चाचा तालिव ने बताया कि उसने हीअपने भतीजे को सांप का रेस्क्यू करने के लिए भेजा था लेकिन भतीजे अल्ताफ को करेत सांप ने रेस्क्यू करने के दौरान काट लिया था जिससे उसकी मौत हो गई।  उन्होंने ये भी बताया की ये  सांप कोबरा सांप(cobra snake) से भी ज्यादा खतरनाक होता है और बरसात में अब इस प्रकार के सांपों का निकलना शुरू हो गया है उन्होंने सभी लोगों से सावधान और  सतर्क  रहने की भी अपील की है।

JJN News Adverties
JJN News Adverties