हल्द्वानी के मेडिकल कॉलेज में पिछले दिनों प्रथम वर्ष के छात्रों के बाल काटने की घटना के बाद आज मेडिकल कॉलेज में एंटी रैगिंगअनुशासन समिति ,पुलिस और प्रशासन के बीच बैठक हुई।
हल्द्वानी के मेडिकल कॉलेज में पिछले दिनों प्रथम वर्ष के छात्रों के बाल काटने की घटना के बाद आज मेडिकल कॉलेज में एंटी रैगिंगअनुशासन समिति ,पुलिस और प्रशासन के बीच बैठक हुई। जिसमे सिटी मजिस्ट्रेट ऋचा सिंह ने प्रथम वर्ष के छात्रों और कॉलेज प्रशासन के साथ बात चीत की। उन्होंने बताया की उनकी सभी स्टूडेंट्स से बात हुई थी। लेकिन अभी तक रैगिंग के बारे में कोई भी शिकायत सामने नहीं आ रही है। जहां तक सभी स्टूडेंट्स के बाल काटने की बात है तो सभी ने यही कहा है की गर्मी और डैंड्रफ की वजह से उन्होंने अपने बाल कटवाए है। मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ अरुण जोशी ने कहा है की उन्होंने सभी स्टूडेंट्स को अपना नंबर दिया है।अगर ऐसी कोई भी दिक्कत होती है तो स्टूडेंट्स उनको कभी भी फ़ोन कर सकते है। इस मामले में कॉलेज प्रशासन कोई भी लापरवाही नहीं बरतेगा। वही बैठक में एसपी सिटी हरबंस सिंह समेत अनुशासन समिति के सभी सदस्य मौजूद रहे।