माँ बाप के लिए सबसे ज़्यादा ख़ुशी का पल वो होता है जब उनकी संतान समाज में अपना नाम कर लेती है , इसी कड़ी में एक खबर आ रही है नैनीताल से जहाँ
नैनीताल (Nainital) के वरिष्ठ अधिवक्ता अखिलेश साह (Senior Advocate Akhilesh Shah) की बेटी अपूर्वा साह (Apoorva Shah) भारतीय आर्मी में अधिवक्ता बन गयी हैं। आपको बता दें की अपूर्वा की पासिंग आउट परेड OTA चेन्नई में 29 अप्रैल को हुई।
आपको बता दें की ओटीए या officers training academy की पासिंग आउट परेड 29 अप्रैल 2023 को आयोजित की गई थी। और इसमें कई gentlemen कैडेट और lady कैडेट पास होने के बाद भारतीय सेना (Indian Army) में शामिल हुए जिसमें से एक नैनीताल की हमारी अपनी अपूर्वा साह भी हैं, 11 महीने के भीषण प्रशिक्षण के बाद अपूर्वा ने ये मुकाम हासिल किया है। आपको बता दें की अपूर्वा lieutenant रैंक से पास हुई हैं और उनका चयन जज अधिवक्ता general कोर में हुआ है , JJN न्यूज़ भी अपूर्व की इस उपलब्धि के लिए उनको और उनके पूरे परिवार को बधाई देता है और हम उम्मीद करते हैं की देश की ये बेटी ऐसे ही अपने माँ बाप अपने प्रदेश और अपने देश का नाम करती रहेंगी