रामनगर में खनन कारोबार से जुड़े लोगों ने शुक्रवार को दूसरे दिन भी स्टोन क्रेशर स्वामी के खिलाफ अपना आक्रोश जताते हुए प्रदर्शन करते हुए जमकर नारेबाजी की।
Ramnagar News:- रामनगर(Ramnagar) में खनन कारोबार से जुड़े लोगों ने शुक्रवार को दूसरे दिन भी स्टोन क्रेशर स्वामी(stone crusher owner) के खिलाफ अपना आक्रोश जताते हुए प्रदर्शन करते हुए जमकर नारेबाजी करने के साथ ही संबंधित विभाग के अधिकारियों से क्रेशर स्वामियों की मनमानी पर रोक लगाने की मांग की है। आपको बता दे की शुक्रवार को खड़ंजा खनन गेट समिति(Kharanja Mining Gate Committee) के अध्यक्ष अजय हाल्सी के नेतृत्व में दर्जनों खनन कारोबारी ने प्रदर्शन करते हुए कहा कि खनन सत्र से पहले क्रेशर स्वामियों से हुई वार्ता के द्वारा जो रेट निर्धारित किए गए थे , वही रेट उन्हें दिए जाएं । उन्होंने कहा कि क्रेशर स्वामी अपनी मनमानी दिखा कर खनन कारोबारी का उत्पीड़न(Harassment) करने के साथ ही उन्हें तय किए गए रैटों से कम रेट दे रहे है जिससे उनका काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है , वहीं अधिकारियों के संज्ञान में मामला आने के बाद भी अधिकारी कोई सुध नहीं ले रहे हैं। उन्होंने कहा कि यदि शनिवार तक उनकी समस्या का समाधान नहीं हुआ ओर उन्हें निर्धारित रेटों का भुगतान नहीं किया गया तो रविवार से खड़ंजा गेट और कालु सिद्ध गेट पर खनन कारोबारी टेंट लगाकर धरना प्रदर्शन करने के लिए मजबूर होंगे।