ब्रेस्ट कैंसर के प्रति आशा फाउंडेशन महिलाओं को करेगी जागरूक

एक रिसर्च के मुताबिक देश में लगभग 28 महिलाओं में से एक महिला आज ब्रेस्ट कैंसर से जूझ रही है.इसे देखते हुए ब्रेस्ट कैंसर के प्रति नैनीताल में आशा फाउंडेशन महिलाओं को जागरूक करने का कार्य करती आ रहा है।

ब्रेस्ट कैंसर के प्रति आशा फाउंडेशन महिलाओं को करेगी जागरूक
JJN News Adverties

देश में लगातार ब्रेस्ट कैंसर के मामले महिलाओं में तेजी से बढ़ते जा रहे हैं। एक रिसर्च के मुताबिक देश में लगभग 28 महिलाओं में से एक महिला आज ब्रेस्ट कैंसर से जूझ रही है. इसे देखते हुए ब्रेस्ट कैंसर के प्रति नैनीताल में आशा फाउंडेशन महिलाओं को जागरूक करने का कार्य करती आ रहा है। वहीं, इस बार आशा फाउंडेशन के द्वारा नैनीताल ,हल्द्वानी के कॉलेजों में  छात्रों और ग्रामीण क्षेत्रों की महिलाओं को जागरुक करने का कार्य करेगी।

शुक्रवार को मल्लीताल क्षेत्र में आशा फाउंडेशन की अध्यक्षा आशा शर्मा ने पत्रकार वार्ता की। उन्होंने कहा कि देश मे स्तन कैंसर के मामले तेजी से बढ़ रहे है। इसको लेकर कुछ सामान्य सी सावधानियां रख समय रहते उपचार मिलने के बाद आसानी से बचाव किया जा सकता है। लेकिन कई सारी महिलाओं को ब्रेस्ट कैंसर के बारे में मालूम नही है । जिसको लेकर संस्था की ओर से एक जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है जिस के अंतर्गत यूएस की ब्रेस्ट कैंसर विशेषज्ञ डॉ लोपामुद्रा दास राय अपने भारतीय दौरे में आशा फाउंडेशन द्वारा चल रहे ब्रेस्ट कैंसर जागरूकता अभियान को आगे बढ़ाने और पहाड़ों की महिलाओं में जागरूकता फैलाना के उद्देश्य से नैनीताल पहुंचने वाली है. यह कार्यक्रम 29 नवंबर को हल्द्वानी आम्रपाली, 30 नवंबर को नैनीताल डीएसबी परिसर व शैले हॉल , 1 दिसंबर को भीमताल के जलाल गांव में व 2 दिसम्बर को एरीज में कैम्प लगाकर जागरूकता अभियान चलाया जाएगा

JJN News Adverties
JJN News Adverties