Latest Haldwani News: यहाँ स्टेशन मास्टर के घर का टूटा ताला, हजारो के गहने और नगदी लेकर चोर हुए फरार 

Lalkuan: हल्द्वानी(haldwani) और उसके आस-पास के क्षेत्रों में बीते कुछ समय से चोरो के हौसले काफी बुलंद हो गए है।

Latest Haldwani News: यहाँ स्टेशन मास्टर के घर का टूटा ताला, हजारो के गहने और नगदी लेकर चोर हुए फरार 
JJN News Adverties

Lalkuan: हल्द्वानी(haldwani) और उसके आस-पास के क्षेत्रों में बीते कुछ समय से चोरो के हौसले काफी बुलंद हो गए है। इस बात को सच साबित करने वाला एक और मामला सामने आया है लालकुआं क्षेत्र(lalkuan) से जहा कुछ अज्ञात चोरो ने स्टेशन मास्टर(station master) के घर से हजारो रूपये के गहने और नगदी चोरी(robbery) कर ली। 

बता दें कि इस चोरी की वारदात को कल देर रात अंजाम दिया गया। लालकुआं कोतवाली(lalkuan police station) क्षेत्र के अंतर्गत रेलवे कॉलोनी(railway colony lalkuan) में रहने वाले स्टेशन मास्टर अंकुर कुमार के घर पर अज्ञात चोरो ने धावा बोल दिया। स्टेशन मास्टर के घर पर ताला लगा हुआ था और चोरो ने बंद घर का ताला तोड़कर नगदी और जेवर ले गए। स्टेशन मास्टर को जब इस मामले की सूचना मिली तो उन्होंने इसकी जानकरी लालकुआं कोतवाली में दी। उन्होंने बताया कि उनकी पत्नी की डिलीवरी के लिए पूरा परिवार हल्द्वानी के अस्पताल में था इसी दौरान चोरी की घटना घटित हुई। वही पुलिस ने मामले को संज्ञान में लेते हुए चोरो की तलाश शुरू कर दी है। 

JJN News Adverties
JJN News Adverties