रामनगर के ग्राम पीरुमदारा इलाके में स्थित थारी गुरुद्वारे में गुरुवार रात अज्ञात चोरों ने गुरुद्वारा के मुख्य गेट में आग लगाकर चोरी करने का प्रयास किया |
रामनगर(Ramnagar) के ग्राम पीरुमदारा इलाके में स्थित थारी गुरुद्वारे में गुरुवार रात अज्ञात चोरों ने गुरुद्वारा के मुख्य गेट में आग लगाकर चोरी करने का प्रयास किया | चोरों की इस हरकत के दौरान कुछ लोग जाग गए और उन्होंने शोर मचाया जिसके बाद चोर मौके से भागने लगे तभी ग्रामीणों ने एक चोर को पकड़ लिया जिसे बाद में पुलिस के हवाले कर दिया गया |
इस घटना के विरोध में शुक्रवार को भारी संख्या में सिख (Sikh) समुदाय के लोग कोतवाली पहुंचे जहां उन्होंने उपनिरीक्षक मनोज नयाल(Senior Sub Inspector Manoj Nayal) का घेराव करते हुए चौकी पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े किये | ग्रामीणों ने नाराजगी जताते हुए कहा कि इस गुरुद्वारे में पहले भी दो बार चोरी हो चुकी है और कल रात हुई घटना ने एक बार फिर पुलिस (Police) के सुरक्षा दावों की पोल खोली है | वहीँ घटना के बारे में ग्रामीणों ने बताया की चोरों ने पहले गुरुद्वारे में लगे सीसीटीवी (CCTV) कैमरे के तार काट डालें और उसके बाद गुरुद्वारे के मुख्य गेट में आग लगा दी अगर आसपास के लोग नहीं जागते तो एक बड़ा हादसा हो सकता था |