नैनीताल जिले के गुलाबी और सफ़ेद राशन कार्डधारकों के लिए एक अच्छी खबर सामने आ रही है, आपको बता दे केंद्र और उत्तराखंड की सरकार लगातार मोटे अनाज को बढ़ावा दे रही है
Nainital News:- नैनीताल(Nainital ) जिले के गुलाबी और सफ़ेद राशन कार्डधारकों(ration card holders) के लिए एक अच्छी खबर सामने आ रही है, आपको बता दे केंद्र और उत्तराखंड की सरकार लगातार मोटे अनाज(coarse grains) को बढ़ावा दे रही है और ऐसे में राशन कार्डधारकों को समय समय पर मोटा अनाज भी बांटा जा रहा है। इसी क्रम में अगस्त महीने में राशन कार्ड धारकों को रागी यानि मडुवा का वितरण किया जायेगा।
आपको बता दे जिला पूर्ति अधिकारी(District Supply Officer) विपिन कुमार की ओर से जारी निर्देश में कहा गया है कि जिले के आंतरिक गोदाम मेहरागांव, कोटाबाग शहरी एवं ग्रामीण और बेस गोदाम हल्द्वानी, रामनगर शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्र के कार्डधारकों को सूचित किया जाता है कि 2024 के अगस्त महीने में प्राथमिक परिवार के अन्तर्गत अन्त्योदय कार्ड यानि कि गुलाबी कार्ड(pink card) में 12-300 किलोग्राम गेहूँ, 21-700 किलोग्राम चावल और 01 किलोग्राम रागी, और प्राथमिक परिवार यानि कि जिनका सफेद कार्ड है उनके लिए 3.100 किलोग्राम प्रति यूनिट चावल, गेहूँ 0.900 किलोग्राम प्रति यूनिट और रागी 01 किलोग्राम प्रति यूनिट का वितरण किया जाना है।
और ऐसे में राशन कार्डधारकों से अपील है कि वे अपने राशन कार्ड से सम्बद्ध सरकारी सस्ता गल्ला विक्रेताओं से अगस्त महीने का निःशुल्क खाद्यान्न(free food grains) दी गयी सूचना के अनुसार प्राप्त कर लें।