नैनीताल जिले में मौसम विभाग की ओर से जारी पूर्वानुमान के अनुसार आज कहीं-कहीं गर्जन के साथ आकाशीय बिजली चमकने और शीत दिवस की संभावना है।
नैनीताल(Nainital) जिले में मौसम विभाग(Weather department) की ओर से जारी पूर्वानुमान(Forecast) के अनुसार आज कहीं-कहीं गर्जन के साथ आकाशीय बिजली चमकने और शीत दिवस की संभावना है। अपर जिलाधिकारी नैनीताल फिंचाराम चौहान(Additional District Magistrate Nainital Fincharam Chauhan) ने बताया कि वर्तमान में जिले के पर्वतीय और मैदानी क्षेत्रों में कहीं-कहीं मध्यम बारिश , शीत दिवस और पाले के प्रकोप की संभावना है।
अपर जिलाधिकारी ने निर्देश दिए हैं की लोक निर्माण विभाग(Public Works Department) के समस्त संबंधित खण्डों की तरफ से हिमपात और भूस्खलन से संवेदनशील स्थानों पर इस दौरान जेसीबी(JCB) मशीनों की तैनाती 24×7 सुनिश्चित की जाएगी। इसके साथ ही सभी जिले और विकासखण्ड(Vikaskhand) के संबंधित क्षेत्राधिकारी अपने-अपने मुख्यालय पर बने रहेंगे। साथ ही कर्मचारी हर घंटे की आपदा संबंधी सूचना तहसील कंट्रोल रूम और जिला आपातकालीन परिचालन केंद्र(District Emergency Operation Center) को उपलब्ध कराएंगे |