देश में मौसम लगातार बदल रहा है। कभी अचानक ठंड हो रही है, तो कभी तेज धूप लोगों को गर्मी का एहसास करा रही है
Latest Weather Updates : अगले 24 घंटे में एवलांच आने की आशंका :
देश में मौसम लगातार बदल रहा है। कभी अचानक ठंड हो रही है, तो कभी तेज धूप लोगों को गर्मी का एहसास करा रही है। हालांकि, देहरादून समेत कई क्षेत्रों में सर्द हवाएं चलने से ठिठुरन बरकरार है। पहाड़ों में पाला और मैदान में कोहरे की मार जारी है। वही उत्तराखंड राज्य में फरवरी के पहले सप्ताह में ही तापमान बढ़ने लगा है। आईएमडी के मुताबिक एक ताजा पश्चिमी विक्षोभ अगले 24 घंटे में सक्रिय होनेवाला है। जिसके कारण जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश से लेकर उत्तराखंड तक बारिश और बर्फबारी होने वाली है।साथ ही मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि शनिवार को तेज हवाओं के चलते हल्की ठंड का अहसास हो सकता है।
मौसम विभाग के अनुसार अगले दो दिन प्रदेश में मौसम शुष्क रह सकता है। जबकि, आगामी सोमवार से एक बार फिर मौसम के करवट बदलने के आसार हैं। जिससे प्रदेश में हल्की वर्षा और बर्फबारी हो सकती है। उत्तराखंड में एक बार फिर खतरे के बादल मंडरा रहे हैं। राज्य में अगले 24 घंटे में एवलांच आने की आशंका जताई है। मौसम विभाग ने इसको लेकर अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग के अनुसार, उत्तराखंड के उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग और पिथौरागढ़ जिले में एवलांच आने की आशंका है। जिसको देखते हुए आपदा प्रबंधन विभाग ने संबंधित जिला प्रशासन को अलर्ट रहने के निर्देश दिए हैं। बता दें कि ताजा पश्चिमी विक्षोभ पश्चिमी हिमालय तक पहुंच गया है, जिससे पहाड़ों पर बर्फबारी की संभावना है। वही 5 जनवरी से हरिद्वार और ऊधमसिंह नगर समेत तमाम मैदानी क्षेत्रों में उथला कोहरा छाया रह सकता है। ताजा पश्चिमी विक्षोभ के रविवार रात तक उत्तराखंड में दस्तक देने की संभावना है। जिससे सोमवार को मौसम करवट बदल सकता है। इसके साथ ही आगामी सोमवार को उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, पिथौरागढ़ और बागेश्वर में कहीं-कहीं हल्की बर्फबारी हो सकती है। जबकि, निचले क्षेत्रों में हल्की बारिश के आसार हैं।