रामनगर में आज विश्व हिंदू परिषद के जिला उपाध्यक्ष सूरज चौधरी के नेतृत्व में दर्जनों बजरंग दल और विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ताओं ने भवानीगंज चौक पर प्रदर्शन करते हुए एसडीएम को ज्ञापन सौंपा
Ramnagar News:- रामनगर(Ramnagar) में आज विश्व हिंदू परिषद(Vishwa Hindu Parishad) के जिला उपाध्यक्ष सूरज चौधरी(District Vice President Suraj Chaudhary)के नेतृत्व में दर्जनों बजरंग दल(Bajrang Dal) और विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ताओं ने भवानीगंज चौक पर पुलिस के खिलाफ नारेबाजी और प्रदर्शन करते हुए एसडीएम(SDM) को ज्ञापन सौंपा। इस दौरान विश्व हिंदू परिषद के जिला उपाध्यक्ष सूरज चौधरी ने कहा कि न्यायालय के आदेश के तहत धार्मिक इमारतों(religious buildings) पर लाउडस्पीकर(loudspeaker) हटाने के आदेश दिए गए थे और इस मामले में उनकी ओर से पुलिस क्षेत्राधिकारी भूपेंद्र सिंह भंडारी को पहले ज्ञापन भी दिया गया था उन्होंने कहा कि इसके बाद पुलिस ने अभियान चलाते हुए केवल मंदिरों से लाउडस्पीकर हटाने की कार्रवाई करते हुए भेदभाव की कार्रवाई की है इसी के साथ ही उन्होंने कहा कि पुलिस की ओर से न्यायालय के आदेशों का पालन नहीं कराया जा रहा है और ऐसे में उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर जल्द ही विशेष समुदाय की इमारतों से लाउडस्पीकर नहीं हटाए गए तो पूरे प्रदेश में आंदोलन किया जाएगा।