Gadarpur MLA and former cabinet minister Arvind Pandey, who reached Haldwani recently, gave a big statement on the Banbhulpura violence and said that there is no place for rioters in Devbhoomi..
हल्द्वानी पहुंचे गदरपुर विधायक(Gadarpur MLA)और पूर्व कैबिनेट मंत्री अरविंद पांडे(Arvind Pandey)ने हाल ही में बनभुलपुरा हिंसा(banbhulpura violence)पर बड़ा बयान देते हुए कहा कि देवभूमि(Devbhoomi)में दंगाइयों(rioters)की कोई जगह नहीं है जो दंगा करेगा सीधे ऊपर जाएगा। बता दे हल्द्वानी में एक निजी कार्यक्रम में पहुंचे अरविंद पांडे ने कहा
हिंसा और दंगे(violence and riots)की जनक कांग्रेस(Congress)रही है क्योंकि कांग्रेस ने हमेशा तुष्टीकरण(appeasement)की राजनीति की है और देवभूमि में जो हिंसा और दंगा हुआ है इन दंगाइयों के लिए उत्तराखंड(Uttarakhand)में कोई जगह नहीं है और जो दंगा करेगा वो नीचे नहीं सीधा ऊपर जाएगा। उसे नीचे रहने का अधिकार नहीं है। यही नहीं अरविंद पांडे ने कहा कि जो दंगाई होते हैं उनका कोई धर्म और मजहब(religion and religion)के नहीं होता हैं वो सिर्फ जाहिल होते हैं और ऐसे जाहीलों(goths)के लिए देवभूमि में कोई जगह नहीं है।