सट्टेबाजों और स्मैक तस्करों पर बनभुलपुरा पुलिस ने कसा शिकंजा,हुई गिरफ़्तारी !

नैनीताल SSP प्रहलाद नारायण मीणा द्वारा जिले में जुआ,सट्टा और नशे के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान के अंतर्गत सट्टेबाजों और स्मैक तस्करों पर बनभुलपुरा पुलिस ने कसा शिकंजा

सट्टेबाजों और स्मैक तस्करों पर बनभुलपुरा पुलिस ने कसा शिकंजा,हुई गिरफ़्तारी !
JJN News Adverties

Nainital News:- नैनीताल(Nainital) SSP प्रहलाद नारायण मीणा(SSP Prahlad Narayan Meena) द्वारा जिले में जुआ,सट्टा और नशे के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान के अंतर्गत के पुलिस अधीक्षक(Police Officer) नगर प्रकाश चंद्र, सीओ हल्द्वानी नितिन लोहनी के निर्देशन में थानाध्यक्ष नीरज भाकुनी(Police Station Chief Neeraj Bhakuni) के नेतृत्व में गठित टीम द्वारा सार्वजनिक स्थान पर अवैध रुप से सट्टे की खाई बाडी करने वाले के खिलाफ कार्यवाही करते हुए 01 व्यक्ति को और स्मैक की तस्करी(smack smuggling) करने वाले 01 स्मैक तस्कर को गिरफ्तार किया गया।
मिली जानकारी के मुताबिक पुलिस टीम द्वारा दौरान देखरेख शान्ति व्यवस्था और  गश्त के पुलिस टीम की ओर से  उस्मान निवासी बनभूलपुरा जिसकी उम्र 32 साल बताई जा रही है के कब्जे से पैन गत्ता, सट्टापर्ची और नगदी बरामद कर गफूर बस्ती बाबू के घर के आगे वाली गली मे थाना बनभूलपुरा से गिरफ्तार किया गया। 
बहरहाल इसके खिलाफ थाना हाजा पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया हैं।
तो वही स्मैक की तस्करी करने वाले एक व्यक्ति को भी गिरफ्तार किया गया है । जिसमे पुलिस टीम द्वारा चैकिग के दौरान सराफत हुसैन निवासी गफूर बस्ती(Gafoor Basti) के कब्जे से 09.54 ग्राम स्मैक बरामद कर चोरगलिया रोड(Chorgaliya Road) रेलवे फाटक से रेलवे स्टेश के विपरीत दिशा में रेलवे पटरी पर थाना वनभूलपुरा जिला नैनीताल से गिरफ्तार किया गया। जिसके खिलाफ भी थाना हाजा पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। साथ ही आरोपी पहले भी स्मैक तस्करी में जेल जा चुका है।

JJN News Adverties
JJN News Adverties