भाजपा प्रत्याशी बंशीधर भगत लगातार जनसंपर्क कर रहे है।बुद्धवार को लामाचौड़ में उनके द्वारा जनसभा की गयी जनसभा को संबोधित करते हुए भगत ने कहा कि भाजपा ने विकास किया है विकास करेंगी
कालाढूंगी. विधनसभा चुनाव बहुत नजदीक है ऐसे में प्रत्याशिओं द्वारा प्रचार अब और तेज़ होता दिख रहा है जहा प्रत्याशी अपनी पुरजोर मेहनत करते हुए और दिन भर अलग अलग जगहों पर जनसभाए करते देखे जा रहे है.
वहीं कालाढूंगी विधानसभा की बात करे तो वहा के भाजपा प्रत्याशी बंशीधर भगत लगातार जनसंपर्क कर रहे है।बुद्धवार को लामाचौड़ में उनके द्वारा जनसभा की गयी जनसभा को संबोधित करते हुए भगत ने कहा कि भाजपा ने विकास किया है विकास करेंगी। आज बारिश के बावजूद भी इतनी बड़ी संख्या में आप लोग पहुंचे है, इससे साफ है कि एक बार फिर भाजपा प्रदेश में अपनी सरकार बनाने जा रही है।
भगत ने अपनी जनसभा में केंद्र के द्वारा चलायी गयी योजनाओ की भी बात की उन्होंने कहा देश में जितनी भी योजनाएं चलाई गई, उनका सीधा लाभ आमजन को मिल रहा है।
जहां बंसीधर भगत लगातार जनसपर्क करते देखे जा रहे है वही उनके बेटे विकास भगत भी उनके साथ पुरजोर मेहनत करते दिख रहे है और कल उन्होंने कालाढूंगी विधानसभा के कमोला-धमोला इलाके में जनसंपर्क किया. उन्होंने कहा कि आगे भी क्षेत्र में विकास के कार्य होंगे।
उन्होंने अपने पिता बंसीधर भगत के कार्यो की बात की और कहा कालढूँगी विधानसभा में उनके द्वारा कई कार्य किये गए है. विकास भगत ने लोगो से भाजपा के पक्ष में वोट करने की अपील की और कहा आपको आगामी 14 फरवरी को कमल के निशान वाला बटन दबाकर भाजपा की सरकार बनानी है।