14 फरवरी दिन तो वैलेंटाइन्स का था, लेकिन प्रदेश के युवाओं का उत्तराखंड विधानसभा चुनाव 2022 के लिए वोटरों में वोटिंग को लेकर काफी उत्साह दिखाई दे रहा है
14 फरवरी दिन तो वैलेंटाइन्स का था, लेकिन प्रदेश के युवाओं का उत्तराखंड विधानसभा चुनाव 2022 के लिए वोटरों में वोटिंग को लेकर काफी उत्साह दिखाई दे रहा है। 14 फरवरी वेलेंटाइन डे को यादगार बनाने के लिए कई जोड़ों ने इस दिन शादी भी की है.
हल्द्वानी में जहां पूजा की शादी थी उन्होंने अपने भाइयों के साथ वोट करने पहुंची तो वहीं दुर्गम में स्थित जिला पिथौरागढ़ के डीडीहाट में दूल्हे गौरव कन्याल ने बारात जाने से पहले बारातियों के संग मतदान किया। गौरव सजधज कर किरौली बूथ पूरी बारात के साथ पहुंचे। सभी ने वोट डाला उसके बाद हल्द्वानी के लिए बारात रवाना हुई। इसके अलावा पूरे कुमाऊं में मतदान शांतिपूर्ण चल रहा है। छिटपुट घटनाओं को छोड़कर कहीं से कोई अप्रिय घटना की सूचना नहीं है